इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार शाहरुख खान और अजय देवगन की फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली हैं। एसआरके की यश चोपड़ा निर्देशित अनाम फिल्म और देवगन की ‘‘सन ऑफ सरदार’’ 13 नवंबर को प्रदर्शित होगी।
‘‘सन ऑफ सरदार’’ को अश्विनी धीर निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म एक एक्शन और हास्य से भरपूर है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, जूही चावला और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं। यश राज की फिल्म में शाहरूख के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इस फिल्म से करीब आठ साल बाद यश चोपड़ा निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। उनकी पिछली निर्देशित फिल्म वर्ष 2004 की ‘‘वीर-जारा’’ थी। इस फिल्म से एक बार फिर ऑस्कर विजेता जोड़ी एआर रहमान और गुलजार साथ होंगे
ये दिवाली होगी शाहरुख और अजय के नाम
Posted by Binda Singh
Posted on 18:46
with No comments
Labels:
ajay davgain,
shahrukh khan


0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.