Home » , » कैटरीना किसका देंगी साथ? गुंडे का या रितिक का?

कैटरीना किसका देंगी साथ? गुंडे का या रितिक का?

katreena kaif

कैटरीना कैफ इन दिनों असमंजस में हैं। उन्हें दो फिल्मों के ऑफर मिले हैं। दोनों ऑफर अच्छे हैं। एक समय में वे एक ही फिल्म कर सकती हैं। वे निर्णय नहीं ले पा रही हैं कि किस फिल्म के लिए हां कहें और किस के लिए ना। 

अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह को लेकर यशराज फिल्म्स ‘गुंडे’ नामक फिल्म बनाने जा रहा है। इसे निर्देशित करेंगे अली अब्बास जफर जो कैटरीना को लेकर ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ नामक कामयाब फिल्म बना चुके हैं। 

अली ने कैटरीना से शानदार अभिनय करवाया था और बतौर एक्ट्रेस कैटरीना की पहचान इस फिल्म के बाद मजबूत हुई थी। अली चाहते हैं कि कैटरीना एक बार फिर ‘गुंडे’ फिल्म उनके साथ करें। 

दूसरी ओर कैटरीना के नाम पर ‘नाइट एंड डे’ के बनने वाले ऑफिशियल हिंदी रिमेक के लिए भी विचार किया जा रहा है। यह बड़ा प्रोजेक्ट है। इसमें रितिक रोशन जैसा बड़ा स्टार है। कैटरीना को इसमें कैमरुन डियाज वाला किरदार निभाने को मिलेगा। कैटरीना इस अवसर को भी नहीं खोना चाहतीं। 

कैटरीना अनिर्णय की स्थिति में हैं। इस समय उनका कहना है कि वे ‘जब तक है जान’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही निर्णय लेंगी कि उन्हें क्या करना है।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.