Home » , , » पाक में 'जब तक है जान' पर बैन!

पाक में 'जब तक है जान' पर बैन!


नई दिल्ली। पाकिस्तान के लोग यश चोपड़ा की अंतिम फिल्म 'जब तक है जान' नहीं देख सकेंगे। पाकिस्तान में इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लग सकता है, क्योंकि इसमें शाहरुख खान को कश्मीर में सेना के एक ऑपरेशन में दिखाया गया है। 

पाकिस्तान में विभिन्न टीवी चैनल्स पर इसके ट्रेलर दिखाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस फिल्म में एसआरके को कश्मीर में एक गंभीर कार्य पर सेना के बम निरोधक दस्ते के हिस्से के तौर पर दिखाया गया है।
sharukh khan,katreena kaif,anushak-sharma

इस कारण इस फिल्म पर पाकिस्तान में बैन लग सकता है। हालांकि इसे अभी पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के समक्ष रखा जाना है।

जब तक है जान यश चोपड़ा की अंतिम फिल्म है। यश का रविवार को मुंबई में निधन हो गया था। यशराज फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता हैं आदित्य चोपड़ा।

शाहरुख खान और कैट्रीना कैफ की एक साथ पहली फिल्म है। फिल्म में शाहरुख खान, कैट्रीना कैफ व अनुष्का शर्मा प्रमुख भूमिका में हैं। ए. आर रहमान ने फिल्म में संगीत दिया है, जबकि इसके गीत गुलजार ने लिखे हैं। यह फिल्म दीपावली पर रिलीज होगी।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.