धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल की तिगड़ी वापस आ गई है। जी हां, 'यमला पगला दिवाना 2' के साथ फिर एक बार पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
हाल ही में संगीथ सिवान द्वारा निर्देशित फिल्म 'यमला पगला दिवाना 2' का ट्रेलर कल लॉन्च किया गया। इस फिल्म में अनुपम खेर मुख्य किरदार में हैं। क्रिस्टीना अखीवा नाम की नई एक्ट्रेस इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। फिल्म ‘यमला पगला दिवाना 2’ में सन्नी की पत्नी लिंडा और बेटा अलग-अलग रूप में कदम रख रहे हैं।
ट्रैलर लॉचिंग पर धमेंद्र ने संवाददाताओं से कहा कि मेरी बहु और सनी की पत्नी लिंडा ने इस फिल्म के लिए योगदान दिया है। सनी ने कहा कि उन्होंने लेखन विभाग में योगदान दिया है उन्होंने विचार दिए हैं। स्टोरी ब्रिटेन की मंदी के बारे में है। वह बड़े विचार लेकर आई और हमारी लेखिका थीं। सनी के बेटे करण फिल्मोद्योग की बारीकियां सीख रहे हैं और उन्होंने सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है।
ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर फिल्म की स्टारकास्ट सहित कई सेलेब्रिटीज मौजूद थीं। फिल्म का ट्रेलर आज से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा और फिल्म 7 जून को देशभर में रिलीज होगी।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.