Home » , » अमिताभ और ऐश्वर्या को मिल रहा तगड़ा कंपटीशन, दोनों को पछाड़ रहीं आराध्या

अमिताभ और ऐश्वर्या को मिल रहा तगड़ा कंपटीशन, दोनों को पछाड़ रहीं आराध्या



aaradhya -aish
अब तो आप ऐश्वर्या राय बच्चन के बॉलीवुड प्रतिद्वंदियों के बारे में भूल ही जाइए क्योंकि उनकी असली कंपटीटर तो अब उनके घर के अंदर ही मौजूद है। अब आप भी सोच रहे होंगे की आखिर एक ही छत के नीचे ऐसा कौन है जो ऐश्वर्या जैसी सेलिब्रिटी को टक्कर दे रहा है। तो जनाब जवाब हैं ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन। जी हां, 18 महीनों की ये छोटी सी बच्ची अपनी मां और अपने दादा से कहीं ज्यादा पॉपुलर हो गई है। और हां, हम ये बात भी साफ कर दें कि आराध्या ने ये पब्लिसिटी ऐसी ही नहीं कमाई है। उनकी ड्रेस, पब्लिक एपियरेंस के साथ-साथ और भी बहुत सारी चीजें इसके लिए जिम्मेदार हैं। पॉपुलैरिटी के मामले में आराध्या ने ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन दोनों को ना सिर्फ पछाड़ा है बल्कि अमिताभ खुद इस बात को स्वीकार करते हैं। आराध्या की एक सामान्य सी तस्वीर को भी इतने ज्यादा लोग पसंद करते हैं जितना अमिताभ की तस्वीर को नहीं करते हैं। इसी से ये बात साफ हो जाती है कि आराध्या फेम के मामले में अपने से बड़ों को भी पछाड़ रही हैं। वैसे अमिताभ भी आराध्या की एक्टिविटीज को इंटरनेट पर अपलोड करते रहते हैं।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.