BIGROCK Products || Free Website, Free Promotion || Domain, Hosting, e-Mail || Get a WEBSITE QUOTATION
मुंबई. कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी बहन नताशा की शादी के लिए हो रही शॉपिंग में बिजी हैं. लेकिन जब बात रणबीर कपूर से मिलने की हो तो कैट समय निकाल ही लेती हैं, भले ही रणबीर देश में हो या विदेश में. यही वजह है कि कैटरीना अचानक श्रीलंका जा पहुँची. रणबीर इस समय वहां पर अनुष्का शर्मा के साथ अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट की शूटिंग कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक कैटरीना पिछले हफ्ते श्रीलंका गई थीं. वह उसी होटल में जाकर रुकी थीं जहां रणबीर रुके हुए थे. उनका यह दौरा इसलिए चर्चा में नहीं आया क्योंकि वे सार्वजनिक स्थानों पर एकसाथ नजर नहीं आए. कैटरीना ने अपना पूरा समय होटल में ही बिताया. न तो वह शूटिंग पर पहुंची और न ही कहीं और.
कैटरीना इस समय किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रही हैं क्योंकि बैंग-बैंग के लिए उनके कोस्टार ऋतिक रोशन कृष- 3 की रिलीज के बाद ही फ्री हो सकेंगे. रणबीर-कैटरीना को इससे पहले स्पेन में और बॉम्बे वेलवेट की शूंटिग के दौरान भी एक साथ देखा गया था.
नताशा की शादी इसी महीने के अंत में होनी है. कैटरीना के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक इस शादी में उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. इस खास दिन पर कैटरीना भी बॉलीवुड के अपने चुनिंदा दोस्तों को ही बुलाना चाहती हैं. मुंबई में कैटरीना के खास दोस्तों में उनके राखी भाई अर्जुन कपूर, फिल्म मेकर अयान मुखर्जी और अली अब्बास जफर और अलवीरा खान अग्निहोत्री मौजूद रहेंगे.
इस खास दिन के लिए कैटरीना भी तैयारियों में लगी हुई हैं. हालांकि उनके दोस्तों का कहना है कि कैटरीना की बहनें आत्मनिर्भर हैं और वे ज्यादातर चीजें अपनी ही पसंद से तय कर रही हैं. नताशा और उनकी मम्मी ने लगभग सारी खरीदारी भी पूरी कर ली है. इस खास शादी में कैटरीना के दोस्त रणबीर कपूर के भी आने की उम्मीद है.

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.