Home » , » 'दोस्ताना -2' में कैट से रोमांस करेंगे अभिषेक

'दोस्ताना -2' में कैट से रोमांस करेंगे अभिषेक



खबर है कि ‘दोस्ताना’ के सीक्वल में बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन, और मॉचोमैन जॉन अब्राहम के बीच ट्रैंगुलर रोमांस दर्शकों को देखने को मिल सकता है. बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता करण जौहर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दोस्ताना’ का सीक्वल बनाने जा रहे है. करण अपनी इस फिल्म के लिए कई दिनों से अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं, सूत्रों के मुताबिक उनकी तालाश कटरीना पर आकर अटकी है. करण इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू करना चाहते हैं. बॉलीवुड के सूत्रों के मुताबिक करण जौहर ‘दोस्ताना’ के सीक्वल में अभिषेक और जॉन के अपोजिट कैटरीना कैफ या दीपिका पादुकोण में से एक का चयन करना चाहते हैं, लेकिन जहां दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने कुछ प्रोजेक्टस में व्यस्त है, वहीं रितिक रौशन की सर्जरी के बाद ‘बैंगबैंग’ की शूटिंग नहीं होने की वजह से कैटरीना के पास टाईम है. उम्मीद जताई जा रही है कि ‘दोस्ताना 2′ में कटरीना ही अभिनय करती नजर आएंगी. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हो पाई है. गौरतलब है कि वर्ष 2008 में प्रदर्शित तरूण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दोस्ताना’ में प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभायी थी.




Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.