BIGROCK Products || Free Website, Free Promotion || Domain, Hosting, e-Mail || Get a WEBSITE QUOTATION
![]() |
| salman-kat |
सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा चुकी है और साथ ही इस जोड़ी ने खुद को उन बॉलीवुड जोड़ियों में शामिल कर लिया है जिनके नाम पर आज फिल्में हिट हो सकती हैं। लेकिन इतने सारे बवाल होने के बाद सलमान कैट के साथ फिल्म करेंगे इसे लेकर सभी सोच में हैं। क्योंकि सलमान खान का जिस भी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप रहा है और उसके बाद विवाद हुआ है उस एक्ट्रेस के साथ दोबारा सलमान खान ने कभी काम नहीं किया। सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच भी कुछ ऐसा ही हुआ था और अब सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी के साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है। लेकिन इसके अलावा सलमान और कैट को एक साथ कास्ट करने में निर्देशक को भी काफी मुश्किलें होने वाली हैं। क्योंकि सलमान को संभालना वाकई कोई मजाक की बात नहीं है।
सलमान खान के फैन्स का कहना है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ को एक साथ लाने का सपना तो देख रहे हैं लेकिन पहली बात तो ये है कि दोनों साथ आने वाले नहीं है और अगर आ भी गये तो निर्देशक की तो बैंड बजाने वाले हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनों को लेकर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं प्रभु देवा। प्रभु देवा कुमार तौरानी की अगली फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और इस फिल्म में सलमान खान तो हैं लेकिन साथ ही मेन लीड एक्ट्रेस के लिए कैटरीना कैफ को लेने का भी प्लान चल रहा है। लेकिन फैन्स का कहना है कि अगर सलमान संग कैटरीना ने फिल्म साइन की तो फिल्म तो हिट होगी लेकिन प्रभुदेवा की बैंड बज जाएगी।
फिल्हाल तो जिन्हें भी ये खबर पता चली है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ साथ में आ सकते हैं उनके रिएक्शन ही काफी मजेदार हैं। कुछ को लगता है कि सलमान और कैटरीना कैफ साथ में आएंगे तो फिल्म हिट होगी तो कुछ को लगता है कि सलमान अब कभी भी कैट के साथ काम नहीं करेंगे।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.