मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
आज के हालत को देखते हुए सेंसर बोर्ड थोड़ा सक्रिय हुई थी. अपशब्दों को लेकर कड़ा रुख दिखाया जा रहा था, सेंसर बोर्ड हर इस बात का ख्याल कर रही थी की किसी भी फिल्म से समाज को गलत सन्देश न मिले और इस कारण वह काफी विवादों में भी रहा था. यहां तक कि बॉन्ड सीरिज की फिल्म 'स्पेक्टर' और प्रकाश झ की फिल्म 'जय गंगाजल ' की कई सीन पर कैंची चला दी थी. इसी दौरान फिल्मकार राजकुमार हिरानी की आने वाली फिल्म का टाइटल 'साला खड़ूस' थोड़ी हैरानी की बात है .
हिरानी ने बताया , 'मैं अपनी फिल्म को लेकर चिंतित था. मेरा विचार था कि साला शब्द हटा दिया जाएगा. हमारी फिल्म के टाइटल में साला शब्द था और एक गाने में भी साला शब्द था. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया सिवाय एक-दो कट के अलावा उन्होंने साला शब्द पर आवाज बंद करने के लिए कहा.'
इस फिल्म के निर्माता हिरानी सेंसर बोर्ड के इस रुख से अचंभित थे और उनकी फिल्म में जो एक-दो कट भी किए गए हैं वह उन सीन पर हैं जिनमें फिल्म की हिरोइन काफी आक्रामक हो जाती है.
Keywords : राजकुमार हिरानी, साला खड़ूस, बॉलीवुड, आर.माधवन, सेंसर बोर्ड, Rajkumar hirani, saala khadoos, censor board, upcoming film, bollywood, R madhawan
हिरानी ने बताया , 'मैं अपनी फिल्म को लेकर चिंतित था. मेरा विचार था कि साला शब्द हटा दिया जाएगा. हमारी फिल्म के टाइटल में साला शब्द था और एक गाने में भी साला शब्द था. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया सिवाय एक-दो कट के अलावा उन्होंने साला शब्द पर आवाज बंद करने के लिए कहा.'
इस फिल्म के निर्माता हिरानी सेंसर बोर्ड के इस रुख से अचंभित थे और उनकी फिल्म में जो एक-दो कट भी किए गए हैं वह उन सीन पर हैं जिनमें फिल्म की हिरोइन काफी आक्रामक हो जाती है.
Keywords : राजकुमार हिरानी, साला खड़ूस, बॉलीवुड, आर.माधवन, सेंसर बोर्ड, Rajkumar hirani, saala khadoos, censor board, upcoming film, bollywood, R madhawan
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.