मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल से गुरुवार की सुबह रिहा हो जाएंगे. संजय को 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में अवैध हथियार रखने के मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई थी. इस मामले में करीब पांच साल से जेल में कठिन समय काटने वाले संजय दत्त के बारे में यह बात जानकर आपको हैरानी होगी कि उन्हें जेल में हर दिन कितने पैसे दिए जाते थे.
जेल में रहने वाले कैदियों को जेल से बाहर आने के बाद समान्य जिंदगी जी सके इसके लिए उनसे काम करवाया जाता है और इसके बदले पैसे मिलते है . संजय ने भी यहाँ पेपर बैग बनाने का काम किया . संजय दत्त ने 28 महीने तक जेल में रहते हुए पेपर बैग्स बनाकर 440 रुपये कमाए हैं. इस रकम के हिसाब से उन्हें इस काम के लिए हर दिन 50 पैसे की अदायगी की जाती थी. इस तरह से हर महीने संजय दत्त जेल में कठिन मेहनत करके महज 15 रुपये ही कमाते थे.
25 फरवरी को रिहा होने जा रहे संजय दत्त को मुंबई विस्फोट मामले में अवैध हथियार रखने के मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई थी.
संजय दत्त की रिहाई से उनके फैन्स बेहद खुश हैं. एक होटल के अधिकारी ने घोषणा की है कि जिस दिन संजय दत्त रिहा होंगे उस दिन 'चिकन संजू बाबा' डिश फ्री में खिलाई जाएगी.
Keywords : Sanjay Dutt jail, Sanjay dutt earning jail, Sanjay dutt 50 paise earn, bollywood संजय दत्त जेल, संजय दत्त कमाई, संजय दत्त 50 पैसे, बॉलीवुड

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.