Home » , » साथ काम करेंगे मनोज वाजपेयी, राधिका आप्टे-Manoj Bajpayee Radhika Apte In Shirish Kunders Short Film

साथ काम करेंगे मनोज वाजपेयी, राधिका आप्टे-Manoj Bajpayee Radhika Apte In Shirish Kunders Short Film



मुंबई: फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर की आने वाली लघु फिल्म ‘कीर्ति’ में अभिनेता मनोज वाजपेयी और राधिका आप्टे नजर आएंगे. यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर पर आधारित होगी. 15 मिनट की इस फिल्म में अभिनेत्री नेहा शर्मा भी नजर आएंगी. 2006 में ‘जान-ए-मन’ फिल्म से अपने निर्देशकीय पारी की शुरूआत करने वाले शिरीष का मानना है कि लंबी व्यावसायिक फिल्मों की तुलना में लघु फिल्मों में कहानी को आसान लहजे में कहने की गुंजाइश अधिक रहती है जिसे बनाने में समय लगता है. शिरीष ने बताया, ‘‘हां, मैं एक लघु फिल्म बना रहा हूं. डिजिटल क्षेत्र में मेरी काफी दिलचस्पी है और मैंने इसे उसी शैली में बनाने का निर्णय लिया है. फीचर फिल्मों को बनाने में समय लगता है और आखिर में इसे प्रदर्शित किया जाता है.’’ उन्होंने बताया, ‘‘लघु फिल्मों में रोमांचक और आसान लहजे में कहानी कही जाती है. वे आज काफी अधिक देखी भी जाती हंै. इसकी लंबाई कम हो सकती है लेकिन इसका प्रदर्शन जबर्दस्त रहा है.’’ 42 वर्षीय निर्देशक ने बताया कि इसे एक फीचर स्वरूप में बनाने के लिए फिल्म से जुड़े सभी सदस्य इसमें काम करेंगे.

साथ काम करेंगे मनोज वाजपेयी, राधिका आप्टे-Manoj Bajpayee Radhika Apte In Shirish Kunders Short Film
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.