मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
कृति सैनन एक बार फिर वरुण धवन के साथ फ़िल्म "जुड़वां" के रीमेक में नज़र आएंगी ।1997 की सलमान ख़ान की फ़िल्म 'जुड़वां' का रीमेक बनाया जा रहा है जिसमें सलमान की दोहरी भूमिका को वरुण धवन निभाएंगे।
जब से इस रीमेक की घोषणा हुई थी, तब से यह अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि करिश्मा कपूर और रंभा की जगह कौन अभिनेत्री लेगी। मगर अब सूत्र बता रहे हैं कि फ़िल्म के निर्देशक डेविड धवन ने कृति को वरुण के साथ कास्ट करने का मन बनाया है। फ़िल्म में दूसरी अभिनेत्री कौन होगी, यह अभी तय नहीं है। गौरतलब है कि कृति ने वरुण के साथ फ़िल्म 'दिलवाले' में काम किया था। बताया जा रहा है कि 'जुड़वां' के निर्देशक डेविड धवन को फ़िल्म 'दिलवाले' में वरुण और कृति की केमिस्ट्री अच्छी लगी थी। इसी वजह से डेविड ने वरुण के साथ कृति को इस रीमेक में लेने का मन बनाया है।
आपको बता दें कि सलमान ख़ान के अभिनय से सजी 1997 में रिलीज़ हुई कॉमेडी फ़िल्म 'जुड़वां' का निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया था और वही इस फ़िल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं। यानी फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक पुराने होंगे, इसके सितारे और कहानी नई होगी।
Keywords : कृति सैनन, जुड़वां, वरुण धवन, डेविड धवन, Judwaa, Kriti Sanon, Varun Dhawan, David Dhawan, Bollywood

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.