मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान खुद महाराष्ट्र सरकार के साथ काम करना चाहते हैं। वो बुधवार को एक बार फिर फडणवीस से मिलने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद आमिर को ‘जल युक्त शिवर’ स्कीम का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का अॉफिशियल अनाउंसमेंट किया जा सकता है। यह स्कीम महाराष्ट्र सरकार की सबसे अहम स्कीम में शुमार की जाती है। इसका मकसद पांच साल के अंदर राज्य के हर गांव को सूखे से निजात (ड्रॉट फ्री) दिलाना है। सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार और आमिर के बीच पिछले साल मई से इस प्रोजेक्ट के बारे में बातचीत चल रही थी। आमिर ने इस प्रोजेक्ट के लिए 11 लाख रुपए का डोनेशन भी दिया था। हालांकि इन्टॉलरेंस पर दिए गए बयान के बाद यह मामला कुछ ठंडा पड़ा था।
Keywords : महाराष्ट्र सरकार ,ब्रांड एंबेसडर , आमिर, Bollywood, Bollywood news, Bollywood Actor, Aamir Khan , Brand Ambassador , Maharashtra, Flagship Schemes
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.