Home » » अनुष्का-विराट की वायरल हुई 'FAKE' फोटो का सच आया सामने-Post Break Up Virat Kohli Kicking Anushka Sharma In Fake Photo Goes Viral

अनुष्का-विराट की वायरल हुई 'FAKE' फोटो का सच आया सामने-Post Break Up Virat Kohli Kicking Anushka Sharma In Fake Photo Goes Viral

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ एक फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। दोनों के ब्रेकअप की खबरों के बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।इस फोटो में फ्लाइंग मशीन का लोगो लगा है और विराट कोहली अनुष्का को लात मारते हुए नजर आ रहे हैं। यह मॉर्फ की गई तस्वीर है और इसे दो अलग-अलग फोटोशूट की तस्वीरें मिलाकर बनाया गया है।विराट ने फ्लाइंग मशीन के लिए एक फोटोशूट किया था, जबकि अनुष्का की फोटो एक मैगजीन के लिए किए गए फोटोशूट से ली गई है। जहां कुछ लोग इस फोटो के साथ चुटकुले शेयर कर रहे हैं तो वहीं कई लोगों ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा भी की है।इस तरह की तस्वीर शेयर करना किसी मजाक का हिस्सा नहीं होना चाहिए। सेलेब्रिटी होने के अलावा विराट-अनुष्का इंसान भी हैं और हम सबकी जिम्मेदारी है कि मानवीय संवेदनाओं का सम्मान किया जाए।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.