बॉलीवुड की फिल्म 'शानदार' बॉक्स ऑफिस पर अभिनेत्री आलिया भट्ट के उम्मीदों पर खरी नही उतरी इसका उन्हें दुःख है लेकिन दूसरी तरफ आलिया को अपनी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने का कोई गम भी नही है। 'शानदार' की असफलता के बारे में पूछे जाने पर आलिया ने कहा, "जाहिर है, जो भी फिल्म के साथ हुआ उससे मैं खुश नहीं हूं। अगर फिल्म अच्छी नहीं होती तो मैं इसमें काम ही नहीं करती।" उन्होंने कहा, "मैं किसी पर दोष नहीं दे सकती। जब मैंने फिल्म के लिए हामी भरी तो मैं खुश थी और अभी भी मुझे कोई मलाल नहीं। जो भी कुछ हुआ ठीक है, अब मैं मेहनत कर रही हूं।"
आलिया, धर्मा प्रोडक्शंस की आगामी फिल्म 'कपूर एंड संस' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। आलिया ने कहा, "धर्मा प्रोडक्शंस के साथ काम करना घर वापस आने जैसा है। यह मेरे लिए परिवार जैसा है। करण (जौहर) बहुत अच्छे पिता हैं। वह मेरे पापा जैसे हैं जो मुझे काफी समय देते हैं, इससे पहले जब मैं नई थी तब सिद्धार्थ के साथ काम किया था, उस समय मैं नर्वस थी, लेकिन अब हमारी बहुत अच्छी दोस्ती है।"
शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म 'कपूर एंड संस' 18 मार्च को रिलीज होगी।
Keywords : आलिया भट्ट, शानदार, बॉलीवुड अभिनेत्री, शाहिद कपूर, धर्मा प्रोडक्शंसAlia Bhatt, Shaandaar, Bollywood actress, Shahid Kapoor, dharma productions
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.