बॉलीवुड फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी और फिल्म 'हाइवे अभिनेत्री आलिया भट्ट पर सोशल मीडिया में खूब सारे चुटकुले बनाए गए। खूब मजाक उड़ाया गया। आलिया के भोलेपन, नासमझी या बेवकूफियों पर चुटकी ली गई मगर उनके साथ काम करने वाले अभिनेता फवाद आलम का मानना है कि आलिया बहुत ही कॉम्पिटेटिव हैं।
फिल्म 'कपूर एंड संस' के प्रचार के दौरान फवाद ने सबसे पहले यह कहा कि आलिया बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बहुत अच्छी लड़की हैं। यहां तक कि गेम में भी बहुत कॉम्पिटेटिव हैं, यानी गेम ही सही, आलिया हारना नहीं चाहतीं।
जब से अलिया भट्ट ने फिल्म 'हाइवे' में अभिनय किया है तभी से उनके अभिनय के खूब चर्चे रहे हैं। फवाद ने कहा कि 'मैंने जब हाइवे देखी तो लगा कि इतनी कम उम्र में आलिया ने इतना बेहतरीन अभिनय किया है। मैं इनकी एक्टिंग का कायल हो गया हूं। साथ ही वह बेहतरीन लड़की हैं।
आलिया और फवाद इन दिनों प्रचार में लगे हैं अपनी आने वाली फिल्म 'कपूर एंड संस' के जो कि एक पारिवारिक ड्रामा है। यह फिल्म 18 मार्च को रिलीज होगी।
Kewords : कपूर एंड संस, फवाद खान, आलिया भट्ट, Alia Bhatt, Fawad Khan, kapoor and sons, Bollywood, Bollywood news
फिल्म 'कपूर एंड संस' के प्रचार के दौरान फवाद ने सबसे पहले यह कहा कि आलिया बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बहुत अच्छी लड़की हैं। यहां तक कि गेम में भी बहुत कॉम्पिटेटिव हैं, यानी गेम ही सही, आलिया हारना नहीं चाहतीं।
जब से अलिया भट्ट ने फिल्म 'हाइवे' में अभिनय किया है तभी से उनके अभिनय के खूब चर्चे रहे हैं। फवाद ने कहा कि 'मैंने जब हाइवे देखी तो लगा कि इतनी कम उम्र में आलिया ने इतना बेहतरीन अभिनय किया है। मैं इनकी एक्टिंग का कायल हो गया हूं। साथ ही वह बेहतरीन लड़की हैं।
आलिया और फवाद इन दिनों प्रचार में लगे हैं अपनी आने वाली फिल्म 'कपूर एंड संस' के जो कि एक पारिवारिक ड्रामा है। यह फिल्म 18 मार्च को रिलीज होगी।
Kewords : कपूर एंड संस, फवाद खान, आलिया भट्ट, Alia Bhatt, Fawad Khan, kapoor and sons, Bollywood, Bollywood news
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.