Home » , , , , , , » पैरेंट्स की अनवॉन्टेड चाइल्ड थी कंगना - kangana is unwanted child of her parents

पैरेंट्स की अनवॉन्टेड चाइल्ड थी कंगना - kangana is unwanted child of her parents

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट ने एक पॉपुलर मैगजीन का कवर पेज वुमन्स डे पर लॉन्च किया। इस खास मौके पर कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली रनोट भी मौजूद थी । मीडिया इंटरेक्शन के दौरान कंगना ने बताया कि जब वह पैदा हुई थीं, तब उनके पैरेंट्स नाखुश थे। दरअसल, जब उनकी बड़ी बहन का जन्म हुआ था तो घरवाले बेहद खुश थे। लेकिन दूसरे बच्चे के तौर पर जब घर में लड़की हुई, तब परिवार वाले नाखुश हो गए। उस दौरान कंगना को अनवॉन्टेड चाइल्ड माना जाता था।

एसिड अटैक जैसे दर्दनाक हादसे से गुजरने और नए सिरे से जिंदगी जीने वाले बहन रंगोली की लाइफ पर कंगना बायोपिक बनाना चाहती हैं। कंगना ने बताया कि पिछले दिनों वे अरुणाचल प्रदेश में फिल्म 'रंगून' की शूटिंग कर रही थीं। उस दौरान उन्हें रंगोली की लाइफ पर बायोपिक बनाने का आइडिया आया। कंगना ने रंगोली से कहा कि वह उनकी लाइफ पर स्टोरी लिखना चाहती है, जिसमें वे रंगोली और खुद का किरदार निभाएंगी। इस बात पर मजाकिया लहजे में रंगोली ने कहा कि ऐसी फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। कंगना ने यह भी माना कि रंगोली की जिंदगी उनकी लाइफ से कहीं ज्यादा एक्साइटिंग है।

Keywords : kangana , unwanted child , parents, Kangana Ranaut ,Magazine Cover Launch, Bollywood, Bollwood news

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.