अभिनेता जॉन अब्राहम फिल्म फ़ोर्स-2 के लिए बहुत उत्साहित है। जॉन के उत्साह का कारण है फिल्म 'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' की स्टंट डिज़ाइनर टीम।
फिल्म 'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' को इस साल ऑस्कर अवार्ड्स में प्रोडक्शन डिजाइन से एंकर साउंड एडिटिंग सेट्स जैसी छह अलग-अलग कैटेगरीज में अवार्ड मिला है। अकादमी अवार्ड्स में छह ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' की स्टंट डिजाइन टीम जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'फोर्स-2' के एक्शन स्टंट डिजाइन कर सकती है। जॉन अब्राहम की अगली फिल्म 'फोर्स-2' के लिए लोकेशन ढूंढने का काम 'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' की टीम कर रही है।
'फोर्स-2' के आखिरी भाग की शूटिंग के लिए चीन सबसे पसंदीदा लोकेशन के रूप में उभर कर सामने आया है। 'फोर्स-2' की शूटिंग फिलहाल बुडापेस्ट में की जा रही है। फिल्म के निर्देशक फिल्म में पहले कभी ना देखे गए एक्शन सीन डालना चाहते हैं।
'फोर्स-2' के दीवानों के लिए जबरदस्त स्टंट की तैयारी के लिए फिल्म के स्टंट डायरेक्टर फ्रान्ज़ स्पिल्हौस ने ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली मैड मैक्स की टीम को जल्द से जल्द फिल्म के लिए काम शुरू करने को कहा है। 'फोर्स-2' के निर्माता विपुल शाह हैं और फिल्म की शूटिंग अप्रैल में खत्म हो जाएगी।
Collection of Bollywood Movies.
Keywords :जॉन अब्राहम,मैड मैक्स फ्यूरी रोड,मुंबई, फोर्स 2, Mad Max Fury Road, Force 2, Mumbai, Bollywood, Bollywood news, John, John Abraham
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.