Home » , , , , , , » फिल्म 'कपूर एंड सन्स' का पार्टी सॉन्ग 'लेट्स नाचो' रिलीज - Film Kapoor & Sons ' The party song " Let's Dance ' release

फिल्म 'कपूर एंड सन्स' का पार्टी सॉन्ग 'लेट्स नाचो' रिलीज - Film Kapoor & Sons ' The party song " Let's Dance ' release

बॉलीवुड की फिल्म  'कपूर एंड सन्स' में आलिया भट्ट के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान भी नजर आएंगे . इस फिल्म के सुपरहिट गाने 'लड़की ब्यूटीफुल' के बाद अब फिल्म का एक और पार्टी सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं 'लेट्स नाचो'.

इस पार्टी सॉन्ग को बादशाह और बेनी दयाल ने गाया है . गाने के हाई बीट्स और फास्ट म्यूजिक पर आलिया भट्ट , सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. फवाद खान बॉलीवुड बीट्स पर आलिया और सिद्धार्थ संग हिप हॉप स्टाइल डांस करते हुए अपनी सीरियस इमेज से हटकर कूल लग रहे हैं. गाने में बादशाह का रैप भी ध्यान खींचता है.

फैमिली ड्रामा और लव ट्रायएंगल पर बेस्ड फिल्म 'कपूर एंड सन्स' 18 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है.


Keywords : Kapoor and sons song, Lets Nacho song, Alia bhatt and Sidharth malhotra, Fawad khan, Bollywood, Bollywood news, Upcoming Movie, लेट्स नाचो गाना, कपूर एंड संस गाना, आलिया भट्ट , फवाद खान,



मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.