बॉलीवुड स्टार संजय दत्त पिछले महीने जेल से बाहर आये है , 56 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि स्वतंत्रता की भाव अब समझ में आया है ।1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में दोषी पाये गया थे , जिसके लिए 42 महीने की सजा हुई थी जिसे पूरा कर 25 फरवरी को बाहर आये थे । उन्होंने कहा " जेल से बाहर आने से 103 दिन पहले से मैं एकान्त कारावास में था ।यह मेरे लिए स्वतंत्र महसूस करने के लिए थोड़ा लंबा समय लग होगा। अभी तक स्वतंत्रता की भाव सोचने के लिए है । मैं जेल के साथ अपने पिछले 23 वर्षों से बाहर आ गया है। वहा बहुत सारे प्रतिबंध थे । मैं एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह जीवन जी रहा हूँ।" वे शारीरिक रूप से ज्यादा मानसिक रूप से कैद थे ।
उन्होंने कहा कि लोगों की धारणा के विपरीत जेल की सजा के दौरान कोई भी विशेष फैसिलिटी प्राप्त नहीं था और खाने के लिए ही भोजन और कपड़े किसी भी अन्य कैदी की तरह दिया जा रहा था। जेल के बारे में सबसे बदतर बात है वहा का भोजन जो बिल्कुल भी काने लायक नही होता था। "
संजय ने कहा "इस सजा और कैद को मैं और मेरा परिवार कभी नहीं भूल पाएंगे, उन्होंने ये भी कहा की वह एक देशभक्त है और अपने देश प्यार करते है।मैं अपने देश को नुकसान पहुँचाने की सोच भी नहीं सकता हैं। यह मुझे बहुत प्रभावित किया। लेकिन मैं लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूँ जिसने मुझ पर विश्वास किया । मुझे नहीं लगता कि मैं अपने पिता को नीचा दिखाया है। वह जानते थे कि मैं एक आतंकवादी नहीं था। मरने से पहले उन्होंने मुझे बताया कि वह मुझ पर गर्व करते थे।
Keywords : Sanjay Dutt, Sanjay Dutt interview, jail, Bollywood, Sanjay Dutt latest news, Sanjay Dutt latest update, Bollywood Actor
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.