बॉलीवुड एक्टर सलमान पर अवैध शिकार करने और हथियार रखने के आरोप में केस दर्ज हुआ है । जिसके लिए सलमान जोधपुर गए है ।
अवैध शिकार से जुड़े एक मामले में बयान दर्ज कराने के लिए सलमान खान आज जोधपुर कोर्ट पहुंचे। सलमान पर 1998 में ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार करने का केस चल रहा है। इसमें लोअर कोर्ट उन्हें दोषी ठहरा चुकी है। उस दौरान उन पर ऐसा हथियार रखने का आरोप लगा, जिसका लाइसेंस खत्म हो चुका था।
सलमान चार्टर्ड प्लेन से मुंबई से जोधपुर आए। एयरपोर्ट से सीधे वे अपने वकील के साथ होटल चले गए। कुछ देर बाद वे कोर्ट पहुंचेंगे। जोधपुर पुलिस ने विश्नोई समुदाय की शिकायत पर सलमान और दो लोगों के खिलाफ दो अक्टूबर 1998 को हिरण शिकार का केस दर्ज किया था। सलमान के खिलाफ शिकार और गैर-लाइसेंसी हथियार रखने के कुल तीन केस दर्ज हुए थे। उन्हें 12 अक्टूबर 1998 को अरेस्ट किया गया था। पांच दिन बाद वे बेल पर रिहा हुए थे।
Keywords :अवैध शिकार , सलमान खान ,जोधपुर कोर्ट, ‘हम साथ-साथ हैं’ , काले हिरण का शिकार , हथियार , लाइसेंस खत्म , चार्टर्ड प्लेन, जोधपुर , Salman ,On The Way , Jodhpur, Bollywood Actor, Bollywood New, Statement, Hum Sath Sath Hai,
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.