13-14 मई को होने वाले इस समारोह में शामिल होंगी ऐश्वर्या राय , वहीं एक और अंबेसेडर सोनम कपूर 15-16 मई को शामिल होंगी। एक सवाल के जवाब में ऐश्वर्या ने कहा कि वह कान फिल्मोत्सव के लिए अपने अंदाज और पहनावे को लेकर परेशान नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आगामी फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए कान फिल्म महोत्सव एक अच्छा मंच होगा। गौरतलब है कि कान के मशहूर रेड कार्पेट पर चलने का ख्वाब हर फिल्मी सितारे का होता है। यह कार्पेट 60 मीटर लंबा है।
Keywords :कान फिल्म महोत्सव, ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर, लॉरियल पेरिस, सरबजीत, Bollywood , Cannes Film Festival, Aishwarya Rai,
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.