Home » , , , , , , » साइकोथ्रिलर फिल्म 'फोबिया' का ट्रेलर रिलीज - Trailer of film Phobia is released

साइकोथ्रिलर फिल्म 'फोबिया' का ट्रेलर रिलीज - Trailer of film Phobia is released


राधिका आप्टे की नई साइकोथ्रि‍लर फिल्म 'फोबिया' ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में दिखाया गया है की "अगर आप ना घर पर महफूज हैं और ना ही घर के बाहर, तो कहां जाएंगे आप, क्या अपने डर का सामना कर पाना मुमकिन है?" फिल्म में राधि‍का ए‍क आर्टिस्ट के तौर पर दिखाई देंगी जिसके साथ एक रात एक ऐसा हादसा होता है कि उस रात उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है.

फिल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस को एक अनजान डर का सामना करते हुए दिखाया गया है. राधि‍का फिल्म में ए‍क ऐसी लड़की का किरदार अदा कर रही हैं जि‍से अगोराफोबिया फोबिया है. इस बीमारी से जूझ रहे इंसान को लोगों के बीच या घर से बाहर जाने से डर लगता है.इस फिल्म को डायरेक्ट किया है पवन कृपलानी ने. यह फिल्म 27 मई को को रिलीज होने जा रही है.

Keywords : राधिका आप्टे फिल्म,  फोबिया ट्रेलर, राधिका आप्टे,  फोबिया, Bollywood, Bollywood News, Upcoming Movie,  Radhika Apte film, Phobia trailer, Radhika Apte, Phobia


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.