बॉलीवुड खिलाडी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रुस्तम’ की शूटिंग में ब्यस्त हैं । फिल्म ‘
रुस्तम’ की शूटिंग के दौरान अक्षय ने एक बात को नोटिस किया। शूटिंग लोकेशन स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के घर के करीब था। यह वह जगह थी जहां पढ़ाई के दौरान गंगाधर तिलक रहा करते थे। इसे जान कर अक्षय अपने आप को रोक नहीं सके और बाल गंगाधर तिलक के घर घूमने चले गए और इस एतिहासिक पल को अक्षय ने अपने कैमरे में कैद भी किया। हाल ही में अक्षय ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की जिसमें वह लोकमान्य तिलक के कमरे के बाहर नजर आ रहे हैं।
टीनू सुरेश देसाई की यह फिल्म ‘रुस्तम’ 12 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में अक्षय नौसेना अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही उनके साथ इलियाना डीक्रूज भी दिखाई देंगी।
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय बचाव अधिकारी की भूमिका में हैं। इससे पहले वह 'सैनिक ' और ‘हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ में सेना के अधिकारी की भूमिका में नजर आ चुके हैं। वहीं ‘एयरलिफ्ट’ और ‘गब्बर इज बैक’ में भी वह अहम किरदार में नजर आए।
Keywords : खिलाडी कुमार, अक्षय कुमार , ‘रुस्तम’ , स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक , ‘हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ , ‘एयरलिफ्ट’ ,‘गब्बर इज बैक’, Airlift, Akshay Kumar, Gabbar is Back, Ileana D'Cruz, Rustom, Bollywood
रुस्तम’ की शूटिंग के दौरान अक्षय ने एक बात को नोटिस किया। शूटिंग लोकेशन स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के घर के करीब था। यह वह जगह थी जहां पढ़ाई के दौरान गंगाधर तिलक रहा करते थे। इसे जान कर अक्षय अपने आप को रोक नहीं सके और बाल गंगाधर तिलक के घर घूमने चले गए और इस एतिहासिक पल को अक्षय ने अपने कैमरे में कैद भी किया। हाल ही में अक्षय ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की जिसमें वह लोकमान्य तिलक के कमरे के बाहर नजर आ रहे हैं।
टीनू सुरेश देसाई की यह फिल्म ‘रुस्तम’ 12 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में अक्षय नौसेना अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही उनके साथ इलियाना डीक्रूज भी दिखाई देंगी।
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय बचाव अधिकारी की भूमिका में हैं। इससे पहले वह 'सैनिक ' और ‘हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ में सेना के अधिकारी की भूमिका में नजर आ चुके हैं। वहीं ‘एयरलिफ्ट’ और ‘गब्बर इज बैक’ में भी वह अहम किरदार में नजर आए।
Keywords : खिलाडी कुमार, अक्षय कुमार , ‘रुस्तम’ , स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक , ‘हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ , ‘एयरलिफ्ट’ ,‘गब्बर इज बैक’, Airlift, Akshay Kumar, Gabbar is Back, Ileana D'Cruz, Rustom, Bollywood
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.