Home » , , , , » प्रियंका के बिना दिखी हॉलीवुड फिल्म ‘बेवाच’ की पहली झलक - Exclusive first look of the baywatch

प्रियंका के बिना दिखी हॉलीवुड फिल्म ‘बेवाच’ की पहली झलक - Exclusive first look of the baywatch

हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन उर्फ ‘द रॉक’ ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म ‘बेवाच’ की पहली झलकी शेयर की है। हालांकि इसमें प्रियंका कहीं नजर नहीं आ रही हैं। वह इस वक्त अमेरिकी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ’बेवाच‘ अगले साल 19 मई को रिलीज होनी है। इसमें प्रियंका खलनायक की भूमिका में हैं।

ड्वेन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की, वो अमेरिका के पुराने मशहूर कार्यक्रम ‘बेवाच’ की याद दिलाती है, जिसके किरदार स्लो मोशन में समुद्रतट पर दौड़ते दिखते हैं। फोटो में ड्वेन के अलावा अभिनेता जैक एफ्रॉन, जोन बास, अलेक्सांद्रा दद्दारिओ, केली रोहरबैच और अभिनेत्री अल्फेनेश हैडेरा नजर आ रही हैं।ड्वेन ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “विशेष पहली झलकी। ‘बेवाच’ की हमारी पूरी टीम।”

Keywords : Baywatch, Dwayne Johnson, Priyanka Chopra, Quontico, The baywatch


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.