Home » , , , , , » बल्कि के वास्तविक जीवन पर आधारित है फिल्म की एंड का - Ki and Ka based on the real life of R Balki

बल्कि के वास्तविक जीवन पर आधारित है फिल्म की एंड का - Ki and Ka based on the real life of R Balki

शादीशुदा जिंदगी में लड़का और लड़की किस तरह से एक-दूसरे का साथ निभाते हैं, बाल्की ने इसका बिल्कुल ही नया नजरिया फिल्म की एंड का में  पेश किया है । बाल्की अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितने क्रिएटिव हैं, पर्सनल लाइफ में उतने ही सपोर्टिव हैं। पत्नी गौरी शिंदे को पत्नी से ज्यादा वह हमसफर के रूप में देखते हैं। पर्सनल लाइफ को बाल्की ने बड़ी खूबसूरती से बैलेंस किया है। हालांकि वह गौरी से उम्र में 14-15 साल बड़े हैं, लेकिन फिर भी घर में वह उन्हें पूरा स्पेस देते हैं और उनकी झिड़कियां भी सुन लेते हैं।

दिलचस्प बात ये है गौरी जितनी करियर ओरियंटेड हैं, बाल्की को घर संभालना उतना ही रास आता है। यूं तो लंबे समय तक दोनों ने अपने पैशन फौलो किया, लेकिन बात जब घर संभालने की आई, तो बाल्की ने खुद ही गौरी का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें अपनी स्टडीज पूरी करने को कहा और घर की जिम्मेदारी खुद उठा ली। बाल्की ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि शादी-शुदा होना किसी बोझ की तरह नहीं होना चाहिए। वहीं गौरी अक्सर अपने इंटरव्यू में बाल्की को पत्नीव्रता कहा करती हैं और इसके लिए खुद को खुशकिस्मत भी मानती हैं। हाल ही में उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं घर में भी परफेक्शन चाहती हूं। लेकिन अब मैंने अपने इस जुनून का रुख फिल्मों की तरफ मोड़ दिया है। शुक्र है कि बाल्की घर की जिम्मेदारियों में मेरा साथ निभाते हैं कि मुझे घर के लिए सोचना ही नहीं पड़ता।’ तो क्या माना जाये कि ‘की एंड का’ की कहानी के लिए इंस्पिरेशन बाल्की को अपने ही घर से मिली है?

अगर ऐसा है, तो निजी जिंदगी में फैमिली के लिए वह जितना डैडीकेटेड हैं, उसकी झलक काफी हद तक का यानी अर्जुन कपूर के किरदार में देखने को मिलेगी। मुमकिन है कि गौरी के टैलेंट और फिल्मों के लिए जुनून से बाल्की जिस तरह प्रभावित हुए हों, उसका अक्स ‘किया’ के किरदार में देखने को मिले, जिसे पर्दे पर करीना कपूर निभा रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि पर्सनल लाइफ से से इंस्पायर्ड बाल्की की यह कहानी हर आम-ओ-खास के दिल को छू जाएगी।

Keywords : R balki, Kareena Kapoor, Arjun Kapoor, Bollywood, New Release, Ki and Ka

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.