इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बनी फिल्म ‘अजहर’ का नया मोशन पोस्टर रिलीज हुआ हैं। इस मोशन पोस्टर में मोहम्मद अजहरुद्दीन पर उनके क्रिकेट करियर के दौरान लगे मैच फिक्सिंग के आरोप का भी जिक्र किया गया है। इमरान हाशमी ब्लू जर्सी पहने हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ साथ प्राची देसाई और नर्गिस फाखरी भी अहम् भूमिका में दिखेंगे।
इमरान का यह लुक हुबहूँ अजहर से मेल खाता है। ये पोस्टर अजहरुद्दीन के मैच फिक्सिंंग की याद दिलाता है क्योंकि इस फिक्सिंकग में जिन दूसरे प्लेअर्स का नाम भी शामिल था पोस्टर में उनकी मौजूदगी को प्लेअर्स के नाम की जर्सी दिखाकर बयां किया गया है। इस लिस्ट में अजय जड़ेजा, नवजोत सिंह सिद्धू, नयन मोंगिया और मनोज प्रभाकर का नाम शामिल है। इस मोशन पोस्टर को इमरान हाशमी ने ट्वीटर पर अपने फैन्स के साथ शेयर किया है।
27 नवंबर, साल 2000 में अजहरुद्दीन को मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था| जबकि अजय जड़ेजा, मनोज प्रभाकर और अजय शर्मा पर मैच बुकी के साथ लिंक्स होने का आरोप लगा| फिर 5 दिसंबर, 2000 को अजहरुद्दीन और अजय शर्मा के आजीवन क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया गया| मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शुरुआत से ही यह कहते आए कि मैच फिक्सिंग में उनका कोई हाथ नहीं है|
Keywords : Bollywood, Azhar, Emraan Hashmi, Mohammad Azharuddin, Nargis Fakhri, Prachi Desai
इमरान का यह लुक हुबहूँ अजहर से मेल खाता है। ये पोस्टर अजहरुद्दीन के मैच फिक्सिंंग की याद दिलाता है क्योंकि इस फिक्सिंकग में जिन दूसरे प्लेअर्स का नाम भी शामिल था पोस्टर में उनकी मौजूदगी को प्लेअर्स के नाम की जर्सी दिखाकर बयां किया गया है। इस लिस्ट में अजय जड़ेजा, नवजोत सिंह सिद्धू, नयन मोंगिया और मनोज प्रभाकर का नाम शामिल है। इस मोशन पोस्टर को इमरान हाशमी ने ट्वीटर पर अपने फैन्स के साथ शेयर किया है।
27 नवंबर, साल 2000 में अजहरुद्दीन को मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था| जबकि अजय जड़ेजा, मनोज प्रभाकर और अजय शर्मा पर मैच बुकी के साथ लिंक्स होने का आरोप लगा| फिर 5 दिसंबर, 2000 को अजहरुद्दीन और अजय शर्मा के आजीवन क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया गया| मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शुरुआत से ही यह कहते आए कि मैच फिक्सिंग में उनका कोई हाथ नहीं है|
Keywords : Bollywood, Azhar, Emraan Hashmi, Mohammad Azharuddin, Nargis Fakhri, Prachi Desai
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.