बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ' अजहर ' जो क्रिकेटर अजहरुद्दीन पर आधारित है का ट्रेलर आधिकारिक रूप से जारी किया गया है।
इमरान के अलावा , इस फिल्म में भी प्राची देसाई, नरगिस फाखरी , हुमा कुरैशी , लारा दत्ता और गौतम गुलाटी की भी है। प्राची देसाई अजहर की पहली पत्नी नौरीन और नरगिस दूसरी पत्नी संगीता की भूमिका निभाएगी । इस फिल्म के लिए इमरान हाशमी को खुद क्रिकेटर अजहरुद्दीन ने क्रिकेट की ट्रेनिंग दी है । इस फिल्म में इमरान का लुक अजहर से काफी मिलता जुलता नजर आ रहा है।
Keywords : Emraan Hashmi ,Azhar , official trailer , cricketer Azharuddin, Prachi Desai, Nargis Fakhri, Huma Qureshi, Lara Dutta ,Gautam Gulati, Naureen , Sangeeta, Bollywood Biopic
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.