सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली तमिल फिल्म 'कबाली' एक जून को रिलीज होगी. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'फिल्म पहले जून में रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह एक जुलाई को रिलीज होगी.
फिल्म निर्माताओं ने इसे सात जुलाई को रिलीज करने की भी योजना बनाई थी, लेकिन इस दिन सलमान खान की 'सुल्तान' रिलीज हो रही है, जिससे बचने के लिए फिल्म रिलीज की तारीख एक जुलाई तय की गई है.
पा. रंजीत निर्देशित 'कबाली' एक गैंगस्टर की कहानी है. फिल्म निर्माता इस वक्त पोस्ट-प्रोडक्शन और डबिंग के काम में व्यस्त हैं. ताइवान के एक्टर विंस्टन चाओ बुधवार को अपनी लाइनें डब करने के लिए टीम में शामिल हुए. इस फिल्म में कलैपुलि एस. थानु निर्मित इस फिल्म में राधिका आप्टे, कलैअरशन, धनसिका और ऋतविका भी नजर आएंगे.
Keywords : Bollywood, Bollywood news, Upcoming Movie, Superstar Rajinikanth, Kabali, salman khan, July 1, Sultan
फिल्म निर्माताओं ने इसे सात जुलाई को रिलीज करने की भी योजना बनाई थी, लेकिन इस दिन सलमान खान की 'सुल्तान' रिलीज हो रही है, जिससे बचने के लिए फिल्म रिलीज की तारीख एक जुलाई तय की गई है.
पा. रंजीत निर्देशित 'कबाली' एक गैंगस्टर की कहानी है. फिल्म निर्माता इस वक्त पोस्ट-प्रोडक्शन और डबिंग के काम में व्यस्त हैं. ताइवान के एक्टर विंस्टन चाओ बुधवार को अपनी लाइनें डब करने के लिए टीम में शामिल हुए. इस फिल्म में कलैपुलि एस. थानु निर्मित इस फिल्म में राधिका आप्टे, कलैअरशन, धनसिका और ऋतविका भी नजर आएंगे.
Keywords : Bollywood, Bollywood news, Upcoming Movie, Superstar Rajinikanth, Kabali, salman khan, July 1, Sultan
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.