
विधु विनोद चोपड़ा अपनी सुपरहिट श्रृंखला ‘मुन्नाभाई..’ का पूरी तरह मेकओवर करना चाहते हैं। इसके बाद इसकी तीसरी कड़ी में संजय दत्त औरअरशद वारसी की जोड़ी संभवत: नजर ही नहीं आएगी।
फिल्म ‘मुन्नाभाई’ श्रृंखला के मुन्ना और सर्किट का जल्द ही मेकओवर करने की तैयारी है। ऐसा लग रहा है कि इस श्रृंखला के तीसरे हिस्से में यह पूरी तरह बदल सकते हैं। आज के अनुरूप देखा जाए तो संजय दत्त और अरशर वारसी संभवत: इस बार साथ नहीं लौटेंगे। इसकी वजह यह है कि विधु विनोद चोपड़ा अपनी इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी को पूरी तरह बदल देना चाहते हैं।
यह तब है जब फिल्म के सफल होने का बड़ा कारण इन दोनों कलाकारों का होना भी था। विधु के बारे में एक सूत्र कहता है, ‘संजय और अरशद 2006 में बहुत अलग लगते थे और तीसरी फिल्म बनने में दो वर्ष का समय और लग सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नई कास्ट के बारे में विचार किया जा रहा है।
यह भी संभव है कि इस बार निर्देशन की बागडोर राजकुमार हीरानी के हाथों में नहीं हो।’ हीरानी के नजदीकी सूत्र के अनुसार, ‘हीरानी इसकी स्क्रिप्ट लिख चुके हैं और वह इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट कहते हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि वह बड़े हीरो की तलाश में भी होंगे। अगर हीरानी बतौर निर्देशक नहीं जुड़ते हैं तो संभव है कि वह सह-निर्माता के तौर पर जुडें। यह भी संभव है कि ‘दो दुनी चार’ फेम हबीब फैजल हीरानी वाली कमान संभालें। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि ‘काइट्स’ के निर्देशक अनुराग बसु के भी जुड़ने की संभावना बन सकती है।’ हालांकि इस पूरे मामले को लेकर विधु या हीरानी से संपर्क नहीं हो पाया।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.