Home » » 'आरक्षण' के प्रमोशन के लिए बनेगा 'मोहब्बतें' का 'गुरूकुल'

'आरक्षण' के प्रमोशन के लिए बनेगा 'मोहब्बतें' का 'गुरूकुल'



आपके पास एक ऐसे स्कूल में पढ़ाई करने का मौका है जहां बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन प्राचार्य होंगे और अभिनेता सैफ अली खान, मनोज बाजपेयी व प्रतीक बब्बर संगीत, अभिनय व कला की शिक्षा देंगे।

फिल्मकार प्रकाश झा की आने वाली फिल्म 'आरक्षण' के प्रचार के लिए रेड एफएम 93.5 नेटवर्क ने यह पहल की है। 'आरक्षण' भारतीय शिक्षा तंत्र में जाति आधारित आरक्षण पर बनी फिल्म है।

रेड एफएम 93.5 नेटवर्क की निशा नारायणन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हम प्रकाश झा की 'आरक्षण' के साथ भागीदारी से खुश हैं। झा पहले भी अपने दर्शकों को बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं और 'आरक्षण' के भी उम्मीदों पर खरा उतरने की सम्भावना है। हम इस प्रतियोगिता के जरिए अपने श्रोताओं को उनके पसंदीदा सितारों से बात करने व उनसे कुछ सीखने का मौका दे रहे हैं।

रेड एफएम अपने मुम्बई, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद, लखनऊ और इंदौर स्थित सात स्टेशनों पर एक प्रतियोगिता आयोजित करा रहा है। इन शहरों में से प्रत्येक से एक भाग्यशाली विजेता को मुम्बई लाया जाएगा, जहां 'आरक्षण' के सितारे उसे कुछ पढ़ाएंगे-सिखाएंगे।

यह कार्यक्रम मुम्बई में दो अगस्त को आयोजित होगा, जहां झा अर्थशास्त्र व सामाजिक विज्ञान पर भाषण देंगे।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.