Home » » सामने आया 'देल्ही बेली' के 'आई हेट यू' का चौंकाने वाला सीक्रेट

सामने आया 'देल्ही बेली' के 'आई हेट यू' का चौंकाने वाला सीक्रेट


अमिर खान की पहचान एक ऐसे एक्टर के रूप में है जो जानते हैं किस प्रोमोशनल टैक्टिस को अपनाकर उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी बन सकती है।

वैसे कईयों को नहीं पता है कि आमिर अपने सीक्रेट्स को छुपाकर रखने में उस्ताद हैं। हालांकि मिस्टर परफेक्टनिस्ट के होम प्रोडक्शन 'देल्ही बेली' के प्रोमोशनल सांग 'आई हेट यू' के बारे में एक चौंकाने वाला सीक्रेट सामने आया है।

इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया है कि आमिर ने 'देल्ही बेली' के प्रोमोशनल आइटम सांग 'आई हेट यू' को तीन साल पहले ही किसी और फिल्म के लिए शूट किया था। उस समय मिस्टर परफेक्टनिस्ट ने इस आइटम नंबर के लिए कुछ अन्य प्रमुख एक्ट्रेसेज से संपर्क भी किया था। लेकिन बात नहीं नह पाई और आमिर ने अकेले ही इस आइटम नंबर को शूट करवा लिया।

आमिर ने इस वीडियो को भविष्य में अच्छा मौका मिलने पर इस्तेमाल करने लिए स्टोर में ही रखने का फैसला किया था। अब यह किसे पता था कि यह वीडियो उनके भांजे इमरान खान की फिल्म में इस्तेमाल किया जाएगा।

दिलचस्प बात यह है कि जब किसी ने आमिर से उक्त वीडियो में उनके लुक के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि उन्होंने इस गाने में डिजिटल तकनीक से अपनी मूंछें हटाईं थीं। रीमा कागती की आनेवाली एक अनाम फिल्म के लिए आमिर ने तीन महीने से मूंछें रखी हुईं हैं। ये बातें ही सब कुछ कह देती हैं।

खैर, हम कह सकते हैं कि आमिर सचमुच में जानते हैं कि पुरानी चीजों को कैसै इस्तेमाल किया जाता है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.