
बॉक्सऑफिस पर लगातार मिल रही सफलता से अभिनेता सलमान खान इतने आत्मविश्वास में आ गए हैं कि अब उन्होंने नृत्य के मामले में सभी खानों को पीछे छोड़ खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने नृत्य निर्देशक मुदस्सर खान से यह बात तब कही जब वह अपनी आने वाली फिल्म 'बॉडीगार्ड' के 'देसी बीट' गीत की शूटिंग शुरू कर रहे थे।
एक सूत्र का कहना है, "सलमान खानों में खुद को सर्वश्रेष्ठ नर्तक साबित करने के लिए अडिग हैं। जब 'देसी बीट' की योजना बनाई जा रही थी तो उन्होंने मुदस्सर से स्पष्ट रूप से कह दिया था कि वह खानों में सर्वश्रेष्ठ नर्तक बनना चाहते हैं। सलमान ने पूरी तनमयता के साथ गीत की शूटिग की।"
सलमान अपने नृत्य के लिए इतनी लगन से तैयार कर रहे थे कि उन्होंने एक गीत निर्देशक की भी मदद ली।
बॉलीवुड में किसी सितारे को नृत्य सिखाने के लिए नृत्य निर्देशक के साथ गीत निर्देशक की भी मदद लेने का चलन अभी नया ही है। विधु विनोद चोपड़ा की '1942: ए लव स्टोरी' में संजय लीला भंसाली गीत निर्देशक थे और फरहा खान नृत्य निर्देशक थीं।
विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि अब सलमान एक गीत को शूट करने की इस अनोखी शैली का पेटेंट चाहते हैं। सूत्र ने कहा, "अब सलमान अपने सभी प्रमुख गीतों में अपनी पसंद के नृत्य निर्देशक व गीत निर्देशक के साथ काम करेंगे।"
जब 'बॉडीगार्ड' के विषय में पूछा गया तो निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने पुष्टि की, "हमने मुदस्सर व एक गीत निर्देशक सुमित दत्त के साथ काम किया।"
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.