Home » » अमिताभ बच्चन को लखनऊ विश्वविद्यालय में आने से मना किया

अमिताभ बच्चन को लखनऊ विश्वविद्यालय में आने से मना किया


लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) ने शुक्रवार को मेगास्टारअमिताभ बच्चन को विश्वविद्यालय परिसर में आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर आधारित उनकी आने वाली फिल्म 'आरक्षण' के प्रचार (प्रमोशन) की अनुमित देने से मना कर दिया।

विश्वविद्यालय अधिकारियों के मुताबिक अमिताभ बच्चन और निर्देशक प्रकाश झा अपनी आने वाली फिल्म 'आरक्षण' के प्रचार के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर आना चाहते थे। प्रचार के तहत ही उनको छात्रों से मिलकर संवाद स्थापित करना था।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता एस.के. द्विवेदी ने कहा कि चूंकि आरक्षण एक विवादित और संवेदनशील मुद्दा है। इसे देखते हुए हमने शुक्रवार को फैसला किया कि फिल्म आरक्षण के अभिनेता और निर्देशक के अलावा कोई भी जो इस परिसर में आकर फिल्म का प्रचार करना चाहता है उसे इजाजत नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि क्योंकि फिल्म आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है, ऐसे में परिसर में पढ़ाई का माहौल खराब होने के साथ-साथ पारस्परिक विवाद और सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगड़ सकता है।

इस दौरान द्विवेदी हालांकि यह नहीं बता पाए कि किस तारीख को अमिताभ बच्चन और प्रकाश झा फिल्म 'आरक्षण' के प्रचार के लिए विश्वविद्यालय परिसर आना चाहते थे।

द्विवेदी ने कहा कि अमिताभ बच्चन किसी गैर विवादित मुद्दे पर छात्रों से संवाद स्थापित करने परिसर आएं तो उनका स्वागत है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.