

संजय दत्त बॉलीवुड के दो खानों के बीच चल रही लड़ाई को खत्म करने की कोशिश में लगे हुए हैं। बॉलीवुड में बदलते रिश्तों से संजू काफी परेशान हैं।
संजू बाबा ने बॉलीवुड में लगभग 31 साल बिताए हैं लेकिन मौजूदा समय में जिस तरह से यहां के लोगों की मानसिकता बदली है उससे वे दुखी हैं। संजू कहते हैं कि बॉलीवुड में बहुत बदलाव हुए हैं। पहले जहां कम्पटीशन के साथ-साथ इज्जत भी होती थी, वहीं अब लोगों में गंदी मानसिकता ने घर कर लिया है। साथ ही वे जोड़ते हैं कि भले ही मैं इससे अलग हूं अभी तक।
संजय बॉलीवुड के वर्तमान हालातों के साथ बहुत खुश नहीं है फिर भी मुन्नाभाई को उम्मीद है शाहरुख और सलमान के रिश्ते बहुत जल्द ठीक हो जाएंगे।
संजू ने कहा कि उन्हें रिश्तों को तोड़ने और फिर पैच-अप करने में विश्वास नहीं है। उनका कहना है कि वे फिल्म इंडस्ट्री में सभी को भाई के रूप में ही देखते हैं। शाहरुख और सलमान दोनों ही संजू का सम्मान करते हैं और मैं किसी कैम्प का हिस्सा नहीं हूं।
मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान ने भी दोनों खानों के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी लेकिन नाकामयाब रहे थे। अगर अब संजू बाबा ऐसा कर रहे हैं तो यह सराहनीय है। हम भी आशा करते हैं कि सल्लू और किंग खान दोनों ही आपकी बात सुनेंगे।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.