
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया डीसूजा सात साल बाद फिर बड़े पर्दे पर साथ में दिखेंगे। दोनों इस अनाम फिल्म में साथ में काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
इन दोनों ही कलाकारों ने साल 2003 में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से अभिनय की शुरुआत की थी। दोनों अंतिम बार 2004 में आई फिल्म 'मस्ती' में साथ दिखे थे।
रितेश ने ट्विटर पर लिखा है कि मैं सात साल बाद मेरी पहली और सबसे पसंदीदा सह-अभिनेत्री जेनेलिया के साथ काम कर रहा हूं। आज शूटिंग का पहला दिन था। मैं बहुत उत्साहित था।
जेनेलिया ने भी लिखा कि आज मेरी नई फिल्म शुरू हुई। सात साल बाद रितेश के साथ काम कर रही हूं। लम्बा समय बीत गया लेकिन मैं उत्साहित हूं। मुझे आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की जरूरत है। टिप्स फिल्म्स कम्पनी इसका निर्माण कर रही है।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.