Home » » बीवी संग इश्क फरमाने को बेकरार आमिर गए अज्ञात जगह पर

बीवी संग इश्क फरमाने को बेकरार आमिर गए अज्ञात जगह पर


आखिरकार आमिर खान ने अपने और पत्नी किरण राव के लिए समय निकाल ही लिया है।

पिछले कुछ महीनों में रीमा कागती कि फिल्म की शूटिंग, प्रोडक्शन हाउस की फिल्म की रिलीज और उसके बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ हुईं तकरार के बाद अभिनेता और फिल्म निर्माता आमिर खान ने खुद के लिए समय निकाल ही लिया।

मिस्टर परफेक्टनिस्ट और उनकी फिल्म निर्मात्री पत्नी किरण राव विदेशों में ब्रेक वेकेशन पर हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों के अगस्त के पहले हफ्ते में वापस आने की उम्मीद है। इसके बाद आमिर और किरण अपने नए प्रोजेक्ट्स में लग जाएंगे।

आमिर और किरण दोनों ही लगातार काम कर रहे थे, पहले 'धोबी घाट', फिर भांजे इमरान की शादी और उसके बाद फिल्म 'देल्ही बेली'। इसके अलावा आमिर रीमा कागती की एक अनाम फिल्म में भी काम कर रहे थे। विदेश से वापस आने के बाद संभवतः ही दोनों एक-दूसरे के लिए समय निकाल पाए।

आमिर के करीबी सूत्रों के अनुसार दोनों काम के बारे में कभी शिकायत नहीं करते हैं, लेकिन वे यह भी जानते हैं कि उन्हें एक-दूसरे से समय निकाल कर मिलने की भी जरूरत है।

यह स्टार जोड़ी छुट्टियां मनाने के लिए कहां गई है यह तो पता नहीं चल पाया है लेकिन करीबी सूत्रों ने संभावना जताई है कि दोनों किसी आईलैंड पर ही गए होंगे क्योंकि दोनों को समुद्र काफी अच्छा लगता है।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.