Home » » वो लाख मना रही हैं मगर रणबीर हैं कि मानते ही नहीं

वो लाख मना रही हैं मगर रणबीर हैं कि मानते ही नहीं


मीरा नायर लगभग एक वर्ष से रणबीर कपूर को अपनी अगली फिल्म ‘द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’ के लिए मनाने में जुटी हैं। लेकिन अब लगता है कि रणबीर के पास उनके प्रोजेक्ट के लिए समय ही नहीं है। मीरा उन्हें अपनी फिल्म में लेने में लंबे समय से दिलचस्पी ले रही हैं।

दरअसल मीरा की ‘द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’ फिल्म दिल्ली, लाहौर और न्यूयॉर्क की पृष्ठभूमि पर आधारित है। सूत्रों की मानें तो कपूर बॉय इस अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में रुचि नहीं रखते। पिछले दिनों यह भी खबर थी कि इसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका निभाएंगे। हालांकि मीरा रणबीर के लुक्स और अभिनय के आधार पर उन्हें ही प्राथमिकता दे रही हैं। उन्हें लगता है कि वह चंगेज खान का किरदार वह अच्छी तरह अदा कर लेंगे।

वैसे अब अगर रणबीर तैयार नहीं होते तो वह किसी ब्रिटिश-पाकिस्तानी कलाकार को लेंगी। यह भी सुनने में आया है कि इसके ऑडिशन में प्रतीक बब्बर भी शामिल हो चुके हैं। वैसे मीरा अपनी फिल्म की सॅाउंड एटिडिंग के लिए रेसुल पुकुट्टी से भी बात कर रही हैं।

उनके अलावा कुछ ए-लिस्ट हॉलीवुड स्टार्स के भी लिए जाने की चर्चा है। आपको बताते चलें कि अब तक उद्देश्यपरक देने वाली फिल्में बनाने वाली मीरा की यह फिल्म मोहसिन हामिद के उपन्यास पर आधारित है। वैसे तो इसकी शूटिंग भारत में ही होगी लेकिन मीरा पाकिस्तान में भी शूटिंग की जुगाड़ में हैं।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.