Home » » रानी की मेहरबानी का आखिर किसे मिलेगा फायदा!

रानी की मेहरबानी का आखिर किसे मिलेगा फायदा!


रानी मुखर्जी हाल ही में एक रियलिटी शो पर अच्छी खासी रकम जीत चुकी हैं। अब उन्होंने तय किया है कि वह इस पूरी रकम को दान कर देंगी। हालांकि अभी वह यह तय नहीं कर पाई हैं कि इस रकम से किस-किस को फायदा पहुंचाएंगी। लेकिन लग यह रहा है कि वह अपने दिल के करीब चैरिटीज की मदद करेंगी।

एक सूत्र के अनुसार, ‘रानी हाल ही में कोलकाता से वापस आईं हैं, जहां उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के बंगाली वर्जन में हिस्सा लिया था। इस शो के होस्ट सौरव गांगुली थे।’

सूत्र ने आगे बताया, ‘रानी शुरुआत मंे बहुत अच्छा खेलीं और टफ राउंड्स की तरफ भी बढ़ीं। जहां उन्होंने अच्छी खासी रकम जीती।’

वैसे रानी इंडियन स्ट्रोक एसोसिएशन से जुड़ी हुई हैं, लेकिन इसके अलावा वह कुछ और संस्थाओं की भी मदद करेंगी। कुछ समय पहले ही रानी छुट्टियां मनाकर वापस लौटी हैं और संभवत: अब वह पूरे महीने काम करेंगी। आने वाले समय में वह अपने अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में घोषणा भी कर सकती हैं।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.