
फिल्म 'बॉडीगार्ड' के सेट पर करीना कपूर को पता नहीं क्या सूझी कि वे अभिनेता सलमान खान का मजाक उड़ाने लगीं।
बेबो की इस हरकत से सलमान भी भौंचक्के रह गए। दरअसल फिल्म में एक सीन के शूट के समय अचानक से करीना सलमान के चलने की स्टाइल की नकल करने लगीं।
फिल्म यूनिट से जुड़े सूत्रों के अनुसार सलमान भी उस समय अपनी हंसी नहीं रोक पाए जब उन्हें पता चला कि एक शॉट में करीना उनके चलने के स्टाइल की नकल कर उनका मजाक उड़ा रहीं हैं। सलमान ने सोचा कि कैमरा बंद है और यह शूट नहीं किया गया है।
बाद मे सलमान को पता चला कि करीना की यह शरारत फिल्म के एक सीन के लिए था और डायरेक्टर ने जानबूझ कर उन्हें इस सीन के बारे में नहीं बताया था।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.