Home » » शाहरुख़ से खास तोहफा पाकर निहाल हो गईं पिग्गी चोप्स

शाहरुख़ से खास तोहफा पाकर निहाल हो गईं पिग्गी चोप्स


बॉलीवुड में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की दोस्ती के बारे में महीनों से चर्चा ने अब और भी जोर पकड़ लिया है।

प्रियंका के बादशाह खान के करीब होने की बात और भी पुष्ट हो गई जब प्रियंका का बर्थडे रविवार की रात को फिल्मिस्तान स्टूडियो में मनाया गया।

प्रियंका किंग खान के साथ फिल्म 'Ra.One' में एक काम कर रही हैं। रविवार को प्रियंका, किंग खान और संजय दत्त के साथ शूटिंग कर रहीं थीं। शूटिंग के बाद आधी रात को शाहरूख ने प्रियंका को जन्मदिन के गिफ्ट में एक महंगी गिटार भेंट की। प्रियंका को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से काफी प्यार है और उन्हें म्यूजिक और सिंगिंग अच्छा लगता है।

हालांकि प्रियंका के लिए फिल्म 'Ra.One' के सेट पर शाहरुख़ खान के साथ अपना जन्मदिन मनाने से अच्छा तोहफा और क्या हो सकता था|

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.