Home » » प्रियंका ने दिया मधुर को डबल झटका, हाईजैक की ‘हीरोइन’

प्रियंका ने दिया मधुर को डबल झटका, हाईजैक की ‘हीरोइन’


मधुर भंडारकर के लिए यह खबर डबल झटके से कम नहीं है। पहले तो उनकी फिल्म ‘हीरोइन’ फिलहाल के लिए बंद हो चुकी है और इसके बाद दूसरा झटका उन्हें प्रियंका चोपड़ा से मिला है। जो ऐश की जगह लेने की प्रबल दावेदार लग रही थीं।

दरअसल पिगी चॉप्स ने ऐश से मिलता-जुलता ही किरदार कुणाल कोहली की अगली फिल्म में करना तय किया है। इस फिल्म के लिए प्रियंका कुछ समय पहले तक उनके कथित बॉयफ्रेंड कहे जा रहे शाहिद कपूर के साथ अवतरित होंगी। यह 70 के दशक की एक टॉप एक्ट्रेस की कहानी है, जबकि ऐश का किरदार 90 की पृष्ठभूमि में पिरोया गया था। हालांकि इस किरदार में काफी समानताएं होने की उम्मीद है, खासकर कॉस्ट्यूम्स के मामले में।

एक सूत्र के अनुसार, ‘प्रियंका बिल्कुल वही करेंगी जो ऐश नहीं कर सकीं। वह दिखाएंगी कि एक हीरोइन किस तरह ऊपरी मुकाम पर पहुंचती है और इस यात्रा में वह किन-किन लोगों का फायदा उठाती है और किस तरह कुछ को नुकसान पहुंचाती है। पहले प्रियंका की फिल्म को ऐश की फिल्म से पहले पूरी करने की कोशिश थी लेकिन अब तो ट्रैक क्लीयर हो चुका है। जब ऐश की फिल्म की स्टोरीलाइन सामने आई तब कुणाल ने सभी लोगों से अपनी स्टोरी को साझा न करने की बात कही। यही वजह है कि जब मधुर की फिल्म का ऑफर मिला तो प्रियंका ने मना कर दिया।

वह जानती थीं कि वह वैसी ही स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं। सिर्फ यही नहीं शाहिद-प्रियंका के रिश्ते और प्रमोशंस के समय इनके अलगाव की खबर को भी कैश करने की कुणाल की योजना थी। बहरहाल प्रियंका इस फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर चुकी हैं।’ पता चला है कि प्रियंका इस मामले में गुजरे समय की हीरोइन आशा पारेख और सायरा बानो से भी मिली थीं। ताकि उनके किरदार को बल मिल सके। वैसे उनको शर्मिला टैगौर से भी मिलना था।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.