

माधुरी दीक्षित के चुंबकीय आकर्षण ने सभी को अपना दीवाना बनाने में कामयाबी पाई है। इस धक धक गर्ल ने दशकों तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया है।
इन दिनों माधुरी मातृत्व सुख का आनंद ले रही हैं। अब धक धक गर्ल ने हाथियों के लिए अपनी आवाज उठाई है।
माधुरी ‘इमराल्ड्स फॉर एलिफेंट्स’ प्रोजेक्ट की भारतीय ब्रांड एंबेसडर हैं।
हाथी की ओर अपने झुकाव के बारे में बताते हुए अभिनेत्री ने कहा, "वन गायब हो रहे हैं, यह तब तक नहीं रूकेगा जबतक कि हम पेड़ों की कटाई नहीं रोकेंगे। हाथी मेरे पसंदीदा जीवों में रहे हैं और मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुशी महसूस कर रही हूं। मैं एक माँ हूँ और मुझे लगता है कि अपनी विरासत का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है ताकि हमारे बच्चे इनका उठा सकें। मैं अपने बच्चों वनों और हाथियों के संरक्षण के लिए जागरूक करूंगी। यहां तक कि जब मैं नृत्य करती हूं तब भगवान गणेश की अराधना करती हूँ। जंगलों में रहने वाले ये जानवर हमारी राष्ट्रीय विरासत का हिस्सा हैं।"
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.