Home » » इस वीडियो को देख अंदाजा लगा लीजिए कितना दमदार होगा 'सिंघम'

इस वीडियो को देख अंदाजा लगा लीजिए कितना दमदार होगा 'सिंघम'


एक बार फिर से अजय देवगन एक्शन से भरपूर फिल्म सिंघम के साथ वापस आ रहे हैं। हाल के वर्षों में अजय ने एक्शन फिल्मों से किनारा किया हुआ था। अजय को आठ साल पहले एक्शन फिल्म क़यामत में देखा गया था। अजय देवगन डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम में खलनायकों की बैंड बजाने वाले एक निडर पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। दक्षिण की नायिका काजल अग्रवाल उनके अपॉजिट हैं। फिल्म में प्रकाश राज, अशोक सर्राफ, सचिन खेडेकर और कई अन्य कलाकार भी शामिल हैं। यह फिल्म वर्ष 2010 में तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सिंघम' की रीमेक है जिसमें मुख्य भूमिका सूर्या ने निभाई थी। चूंकि हीरो के लिए एक मजबूत कदकाठी वाले अभिनेता की जरूरत थी। देवगन ने फिल्म की शूटिंग से पहले अपने फिजिक बनाने में काफी मेहनत की है।फिल्म 22 जुलाई को रिलीज़ हो रही है|ऐसे में देखिए फिल्म का ट्रेलर और खुद अंदाजा लगाइए कि आखिर कितना दमदार होगा यह 'सिंघम'|
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.