Home » » माधुरी के इस बैकलेस पोज पर ठहर गईं सबकी निगाहें

माधुरी के इस बैकलेस पोज पर ठहर गईं सबकी निगाहें


हाल ही में मुंबई में वोग ब्यूटी अवार्ड्स में फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी शिरकत की|इस समारोह में अनुष्का शर्मा,सिमोन सिंह, श्रद्धा कपूर जैसी जवान हसीनाएं भी मौजूद थीं मगर सबकी नज़रें माधुरी दीक्षित पर आकर ही ठहर गईं|

आमतौर पर माधुरी को किसी अवार्ड फंक्शन या इवेंट पर भारतीय परिधानों में देखा जाता है|मगर इस इवेंट पर उनकी अदा एक दम हटकर थी|उन्होंने यहां काले रंग का बहुत ही सेक्सी बैकलेस गाउन पहना था जिसमें माधुरी कमाल की खूबसूरत लग रही थीं|

उनकी इस खूबसूरती को देखकर कैमरे उनपर ही फोकस होने को मजबूर हो गए|आप भी देखिए इस इवेंट पर पहुंची माधुरी और अन्य हसीनाओं की खास तस्वीरें:

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.