
हाल ही में मुंबई में वोग ब्यूटी अवार्ड्स में फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी शिरकत की|इस समारोह में अनुष्का शर्मा,सिमोन सिंह, श्रद्धा कपूर जैसी जवान हसीनाएं भी मौजूद थीं मगर सबकी नज़रें माधुरी दीक्षित पर आकर ही ठहर गईं|
आमतौर पर माधुरी को किसी अवार्ड फंक्शन या इवेंट पर भारतीय परिधानों में देखा जाता है|मगर इस इवेंट पर उनकी अदा एक दम हटकर थी|उन्होंने यहां काले रंग का बहुत ही सेक्सी बैकलेस गाउन पहना था जिसमें माधुरी कमाल की खूबसूरत लग रही थीं|
उनकी इस खूबसूरती को देखकर कैमरे उनपर ही फोकस होने को मजबूर हो गए|आप भी देखिए इस इवेंट पर पहुंची माधुरी और अन्य हसीनाओं की खास तस्वीरें:
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.