
सफलता, शोहरत और पैसा कभी भी बचपन के दोस्त और यादों को नहीं भूला सकते हैं। जब भी ऐसे पुराने पलों से सामना होता है, उदासी छा ही जाती है।
अक्षय कुमारबॉलीवुड के खिलाड़ी
के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। अपने स्कूल के एक दोस्त से मिले जो न केवल बचपन की एक तस्वीर में उनके साथ था बल्कि उसने यह भी खुलासा किया कि स्कूल के दिनों में अक्षय कैसी-कैसी शरारतें किया करते थे।
अक्षय अपने दोस्त से मिलकर बहुत खुश थे और उनके लिए लाए गए प्यारे से उपहार के कारण आश्चर्यचकित भी थे।
अपने स्कूल के दोस्त से मिलकर काफी खुश दिख रहे अक्षय ने कहा, "मैं अपने दोस्त और मेरे स्कूल की फोटोग्राफ को देखकर बहुत खुश हूं। मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना चकित और रोमांचित हूं।"
बचपन के दोस्त से अक्षय के बारे में कुछ बताने को कहने पर उसने कहा, "राजीव (बॉलीवुड में प्रवेश करने के पहले का नाम) बहुत शरारती था। एक बार जब टीचर और प्रिंसिपल ने उसके पिता को मिलने के लिए बुलाया था, उस समय भी वह केवल मुस्कुरा रहा था जैसे कुछ हुआ ही न हो।"
अक्षय ऐसा लगता है कि 'खिलाड़ी कुमार' का टाइटल आपको पहले ही मिल गया था क्योंकि आप पहले से ही शरारती और स्कूल में प्रसिद्ध थे।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.