
बॉलीवुड के हाई प्रोफ़ाइल हस्तियों के पुलिस कवर को महाराष्ट्र सरकार ने जारी रखने का फैसला किया है।
13/7 को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों ने मुंबई शहर को हिलाकर रख दिया था। महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया था कि राजनीतिज्ञों और फिल्मी हस्तियों सहित अति विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा में 40 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। लेकिन धमाकों के बाद सरकार ने अपने आदेश पर फिर से विचार करने का फैसला किया है।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अमिताभ बच्चन व उनके परिवार (पत्नी जया, बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या) के साथ शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, रितिक रोशन और यश चोपड़ा जैसे फ़िल्मकारों को दी जा रही पुलिस सुरक्षा जारी रहेगी।
फिल्मकार राम गोपाल वर्मा, जिन्हें दो सशस्त्र गार्ड दिए गए थे उन्हें अब एक गार्ड मिल जाएगा वहीं पूर्व सांसद और अभिनेता गोविंदा,जिनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी उन्हें विस्फोटों के बाद सुरक्षा कवर मिलने की उम्मीद है।
गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार एक बैठक में एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात पर बल दिया बॉलीवुड में जिसे भी जान का खतरा है उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी और समय-समय पर उनकी सुरक्षा की स्थिति पर विचार किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.