
सलमान खान इन दिनों यंग एक्टर इमरान खान के फैन बन गए हैं|सलमान ने मीडिया के सामने तो फिल्म डेल्ही बेली में उनकी एक्टिंग की तारीफ तो की ही अब वह निजी जिंदगी में भी उनके करीबी बनते जा रहे हैं|
कुछ दिनों पहले ही सलमान ने इमरान को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर आने को कहा|वह चाहते थे कि इमरान उनके घर के बाहर लगी फैंस की भीड़ को देखें जो उनसे मिलने को बेताब हैं|मगर इमरान अपनी पत्नी अवंतिका के साथ व्यस्त थे क्योंकि उस दिन उनका जन्मदिन था|ऐसे में उन्होंने सलमान की इस गुजारिश को पूरा करने में असमर्थता जताई |
मगर सलमान न सुनने के आदि नहीं हैं यह बात तो सबको पता है|वह इमरान से मिलने उनके घर ही जा पहुंचे और उनकी पत्नी को जन्मदिन कि बधाई भी दी|फिर वह इमरान को अपने घर लेकर आ गए और फैंस से भी मिले|साथ ही इमरान को यह भी सिखाया कि फैंस को कैसे हैंडल किया जाता है|इमरान भी सलमान को मना न कर सके और अपनी पत्नी का जन्मदिन छोड़कर सलमान के साथ उनके घर पर काफी टाइम बिताया|
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.