Home » » धड़ाम से गिरे बिग बी, बच गए नहीं तो पड़ जाते लेने के देने!

धड़ाम से गिरे बिग बी, बच गए नहीं तो पड़ जाते लेने के देने!


हाल ही में अमिताभ बच्चन अपनी आनेवाली फिल्म 'आरक्षण' को एक टेलीविजन शो 'एक्स फैक्टर' पर प्रमोट करने पहुंचे जहां बिग बी का फिसल गए और उनके सिर में चोट लगते लगते बची|

बिग बी ने इसका जिक्र माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर रोचक अंदाज में करते हुए लिखा है, ''Better a foolish slip than a slippery fool ,यह कहावत मेरे लिए 'एक्स फैक्टर' के सेट पर बिलकुल फिट बैठी जब पैर लड़खड़ाने के बाद मैं फिसल गया,मेरा सिर फूट जाता मगर मैंने खुद को संभाल लिया,मैं बिलकुल स्टूपिड लग रहा था|''

महानायक ने आगे लिखा है कि यहां संजय लीला भंसाली और शो के प्रतिभागियों से मिलकर बहुत अच्छा लगा|शो में प्रतिभागियों ने खासतौर पर बिग बी के ही गाने गाए और बिग बी ने ट्विटर पर इस बात की ख़ुशी जाहिर की और उन सबको धन्यवाद दिया| बिग बी की आनेवाली फिल्म 'आरक्षण' 12 अगस्त को रिलीज़ होगी जो समाज में फैले आरक्षण के मुद्दे को दर्शाएगी|

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.