![]() |
| dipeeka padukon |
अपने आपको दौड़ में बनाए रखना कोई दीपिका पादुकोण से सीखे। दो साल हो गए है कोई हिट फिल्म दिए। 2010 में हाउसफुल नामक सफल फिल्म उन्होंने दी थी और उसमें भी ढेर सारे सितारे मौजूद थे। इसके बावजूद भी वे डिमांड में बनी हुई हैं।
बेचारी कई हीरोइने तो ऐसी हैं जो एक-दो फिल्म के पिटते ही गुमनामी के अंधेरों में खोने लगती है। फिर दीपिका कोई इतनी बेहतर एक्ट्रेस भी नहीं है कि उनकी एक्टिंग को ध्यान में रखकर ही फिल्मकार उन्हें साइन कर ले।
एक बार फिर दीपिका ने अपनी फिल्म को पाने की प्रतिभा का नजारा दिखाते हुए दो महत्वपूर्ण फिल्में झपट ली हैं। सुनते हैं कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में तमाम हीरोइनों को पछाड़ते हुए वे चढ़ गई हैं। इसमें किंग खान उनके हीरो हैं और रोहित शेट्टी फिल्म के निर्देशक। इस फिल्म को पाने के लिए असिन, करीना कपूर जैसी हीरोइनें होड़ में थीं।
साथ ही करण जौहर बैनर की फिल्म में भी उन्होंने एंट्री ले ली है जिसका निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा कर रहे हैं। इसमें वे इमरान हाशमी की नायिका होंगी। सूत्र तो ये भी बताते हैं कि करण के बैनर की एक ओर फिल्म जिसमें इमरान खान हीरो हैं दीपिका के खाते में जा सकती है।
बॉलीवुड की दूसरी हीरोइनों को फिल्म हासिल करने की यह कला दीपिका से सीखनी चाहिए। वैसे दीपिका के पास इस समय जैसी फिल्में हैं उसे देख कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में वे दूसरी हीरोइनों को कठिन चुनौती पेश करने वाली हैं।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.